चांदुर रेलवे में चोरों का आतंक नागरीको में दहशत कायम

0
664
Google search engine
Google search engine

चांदुर रेलवे – (शहेजाद खान)

 चांदुर रेलवे शहर और आसपासपासके गावो में चोरों ने आतंक मचा रखा है जिसके कारण गांव के लोग परेशान नजर आ रहे हैं। चोरों को पकड़ने के लिए गांव के लोग देर रात तक जागते है। चांदुर रेलवे तहसील में कई गांवों में चोर नजर आने की जानकारी प्राप्त हैं ।उनकी तलाश में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग पर है। बताया गया यह चोर तेलंगाना राज्य से  है । चोरों के डर से खेत में काम करने वाली महिलाएं घबराई है। रात में भी सुकून से नहीं सो पा रहे । शुक्रवार  को शाम 8 बजे के करीब कुऱ्हा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले थुगाव ईसापूर मे एक घर में दो चोर घुसने से सनसनी फैली थी। गांव इकट्ठा होते ही वहां से चोरों ने पलायन किये जाने की जानकारी गाववासियोंने दी और चोर भागने में कामयाब हो गए । लेकिन ग्रामवासी हैरान दिखाई पड़े चोरों  की खबर पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची मगर चोर नहीं मिल पाए । शहर के मेहेरबाबा नगर ईलाके मे भी चोर घुसने चर्चा दो दिन से शुरू है। वही कई ईलाको के नागरीक चोर के कारण जाग रहे है। आखिर यह है कौन? इसका पता अब तक पुलिस भी नहीं लगा पाई । परिसर दहशत में आया है। ग्राम के नागरिकों ने बताया कि चोर बड़ी चोरी नही करता। भुके होने से केवल घर का खाना खाते हैं खाना खाने के बाद महिलाओं पर नजर रखते हैं। महिलाओंकी छड़खानी करतें। चोरों को पकड़ने के लिए गांव के नागरिक देर रात तक जागते रहे। गावो में  चोरों का आतंक को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनाश कुमार ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहे यह सवाल खड़ा हो रहा है । चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन के पीआई शेलके ने बताया कि, 4 लोगों को गिरफ्त में लिया । उन्हें सही ढंग से बोलना नहीं आता । यह लोग हिंदी नहीं बोल पाते उनकी भाषा समझना मुश्किल हो रहा है । पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। गांव गांव में अब नागरिकों की बैठक लेकर इस दहशत को खत्म करेंगे। चोर मिलते ही उसे पुलिस के हवाले कर देने का ऐलान पुलिस कर रही है। उस पर पुलिस कानूनन कार्रवाई करेगी। नागरिकोंने भी पुलिस को साथ देना अब आवश्यक माना जा रहा है।