गिरौदपुरी धाम पहुचे राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद

0
2077
Google search engine
Google search engine

बिलाईगढ़- आज राष्ट्रपति के साथ मे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, कार द्वारा हेलीपेड से जैतखाम गए और परिक्रमा किये । वायु सेना, थल सेना के अधिकारी भी अलग अलग हेलीकाप्टर से पहुचे ।राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद मुख्यमंदिर पहुचकर बाबा गुरु घासीदास के गुरु गद्दी का दर्शन कर पूजा अर्चना किये ,डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री महामहिम के साथ मौजूद रहे। राष्ट्रपति सभास्थल पहुचकर ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन का शिलान्यास बटन दबाकर किये ।
मंच में राष्ट्रपति के साथ डॉ रमन सिंह , गौरीशंकर अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष , दयाल दास बघेल पर्यटन मंत्री , पुन्नूलाल मोहले प्रभारी मंत्री, सांसद कमला पाटले , धर्मगुरु विजयगुरु, राज्यसभा सांसद भूषणलाल जांगड़े, स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप, डॉ सनम जांगड़े विधायक बिलाईगढ़ मंच में उपस्थित थे। दयाल दास बघेल ने आभार प्रदर्शन किया। मंच में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि एक पार्षद से केंद्र में मंत्री एवं राज्य में मुख्यमंत्री बना सब गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद से हुआ है । गिरौदपुरी धाम के विकास के लिए पैसे की कमी नही है । हम सभी को बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए मार्ग पर चलना है । मनखा मनखा एक समान । राष्ट्रपति के गिरौदपुरी आगमन से प्रदेश के ढाई करोड़ जनता को एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है ।