टीम इंडिया 112 रन बनाकर आउट

0
733

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है.

धर्मशाला : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम इंडिया से जोरदार प्रदर्शन की उम्‍मीद लगाए क्रिकेटप्रेमियों को आज गहरी निराशा हाथ लगी. टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसो. स्‍टेडियम पर बेहद गैरजिम्‍मेदाराना प्रदर्शन किया और पूरी टीम 38.2 ओवर में 112 रन बनाकर आउट हो गई. एक समय तो टीम के सात विकेट महज 29 रन पर आउट हो चुके है. ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम वनडे के अपने सबसे कम स्‍कोर (54)रन के पहले ही ढेर हो जाएगी, लेकिन संकट के इन क्षणों में एमएस धोनी फिर काम आए. उन्‍होंने पुछल्‍ले क्रम के कुलदीप यादव (19) के साथ आठवें विकेट के लिए 41 और जसप्रीत बुमराह (0) के साथ 17 रन की साझेदारी की. विपरीत परिस्थितियों में जीवनभरी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले माही ने न केवल टीम इंडिया को उसके न्‍यूनतम स्‍कोर से पार कराया बल्कि इसे 100 रन के पार भी पहुंचा दिया. धोनी आखिरी विकेट के रूप में 65 रन बनाने के बाद आउट हुए. श्रीलंका के सामने जीत के लिए 113 रन बनाने का आसान सा लक्ष्‍य है.

विकेट पतन: विकेट पतन: 0-1 (धवन, 1.6), 2-2 (रोहित, 4.1), 8-3 (कार्तिक, 8.5), 16-4 (पांडे, 12.5), 16-5 (अय्यर, 13.2), 28-6 (पंड्या, 15.2), 29-7 (भुवनेश्‍वर कुमार, 16.4), ,70-8 (कुलदीप, 25.3)