बडनेरा में एआईएमआईएम ने अचानक रोकी रेल- मुस्लीमो के हित में कोर्ट का फैसला लागु करने की मांग

0
1059
Google search engine
Google search engine

हक है हमारा आरक्षण

अमरावती – (शहेजाद खान) नागपुर में विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के पहले दिन समुचे विदर्भ में मोर्चे – आंदोलनों की भरमार रहने के बीच सांसद ओवैसी के नेतृत्ववाले एआईएमआईएम संगठन ने आज सुबह अचानक बडनेरा रेल स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया। बिना किसी पूर्व अधिसूचना के, बिना कोई इश्तेहार के, बिना किसी वाट्सअप मेसेज के आज (ता. 11 दिसंबर) एआईएमआईएम, अमरावती यूनिटके शहर अध्यक्ष तथा गटनेता अब्दुल नाज़िम की अगुवायी मे बड़नेरा रेलवे स्टेशन पर मुसलमानो के लिये शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर सफल रेल रोको आंदोलन किया। जिसमे सैकडो एआईएमआईएम कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया और हटीया एक्स्प्रेस को डिटेन किया गया. करीबन 20 मीनट तक यह आंदोलन चला।

एआईएमआईएम द्वारा अचानक किये गये इस रेल रोको आंदोलन से पुरा रेल प्रशासन और रोल पुलिस महकमा सकते मे आ गया था। आज से महाराष्ट्र विधान सभा का शितकालिन अधिवेशन, उपराजधानी, नागपुर मे शुरू हुआ है। लिहाज़ा सरकार को याद दाहानी करवाने के लिए मुस्लिम अपने लिये आरक्षण की मांग को लेकर यह आंदोलन किया गया और साथ ही मिडिया के ज़रिये सरकार को यह अल्टिमेटम भी दिया गया के यदि वह इसी प्रकार से मुसलमानो की समस्याओं को नज़र अंदाज़ किया गया तो इससे भी तीव्र आंदोलन किया जायेंगा ऐसा एआईएमआईएम की ओर से कहा गया है। आंदोलन मे एआईएमआईएम शहर अध्यक्ष अब्दुल नाज़िम, शहर सचिव सलाऊद्दिन खान, हिदायत खान, अतीक नवाब, अकील पहलवान, सै. मंसुर, अब्दुल राजीक और सभी कोर कमिटी मेम्बर्स और एआईएमआईएम के नगरसेवको ने गिरफ्तारियां दी।