ओवैसी के बयान पर लेफ्टिनेंट जनरल का जवाब, बोले- “हम शहीदों को धर्म से नहीं जोड़ते”

0
1366

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले सेना के पांच जवानों का जिक्र करते हुए उन लोगों पर निशाना साधा था, जो मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल खड़े करते हैं। इसपर सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने ओवैसी का बिना नाम लिए कहा कि, हम अपने शहीदों को धर्म से नहीं जोड़ते। उन्‍होंने कहा कि, जो लोग सेना की कार्यशैली नहीं जानते, वही ऐसी बयानबाजी करते हैं।

इसके अलावा कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने आतंकवाद के लिए सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, क्‍योंकि बड़े पैमाने पर युवा इसके जाल में फंस रहे हैं, हमें इसपर ध्‍यान देना होगा। उन्‍होंने कहा कि, तीनों आतंकी संगठनों, जैसे  हिजबुल, जैश और लश्‍कर में कोई अंतर नहीं है। वो एक-दूसरे के संगठन में आते जाते रहते हैं। उन्‍होंने ये भी कहा कि, अगर कोई भी देश के खिलाफ हथियार उठाएगा तो वो आतंकवादी ही कहलाएगा और सेना उसे इसका बखूबी जवाब देगी।