मेघालय : चुनाव प्रचार के दौरान आतंकी हमला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की मौत

0
663
Google search engine
Google search engine

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की मौत

शिलांग। मेघालय में चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को एक बड़ी आतंकी घटना घटी है। रविवार को देर रात हुए इस हमले में राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) उम्मीदवार जोनाथन संगमा समेत तीन लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि उम्मीदवार संगमा चुनाव प्रचार के लिए ईस्ट गारो हिल्स के समान्दा इलाके से अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे। इस दौरान उनके काफिले पर आइईडी से धमाका किया गया। इस हमले के बाद पूरा इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है।

 

बताया जा रहा है कि राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) उम्मीदवार जोनाथन संगमा अपने चुनाव प्रचार के बाद रविवार को अपने आवास विलियम नगर लौट रहे थे संगमा विलियम नगर सीट से उम्मीदवार थे। इस दौरान उनके खाफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। वह रविवार को सबोग्रे व नबोग्रे इलाके में प्रचार के लिए गए हुए थे। उनप पर आइईडी से हमला किया गया ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कुछ देर के लिए पता ही नहीं चला कि क्या हुआ? अफरातफरी रुकी तब जाकर हमले में मारे गए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सकी। जोनाथन हाल ही में राकांपा में शामिल हुए थे। पार्टी अध्यक्ष सालेंग ए संगमा से मुलाकात के बाद उन्होंने फैसला लिया था कि वह विलियमनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। साठ सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों में 27 फरवरी को मतदान होना है।