@Flipkart की इंग्लिश देखकर आप चौक जाऐंगे देखीये – @RedmiIndia नोट 5 प्रो पर कैश ऑन डिलीवरी बंद

0
971
Google search engine
Google search engine

Redmi Note 5 Pro के सेलिंग पेज पर फ्लिपकार्ट के द्वारा लिखी गई कॅश की स्पेलिंग में मिस्टेक हुई है … इतना बड़ा paltform होते हुवे ऐसे गलतिया नही होनी चाहिए …. उन्होंने कॅश के बजाय Case लिखा है

शाओमी के लोकप्रिय स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो पिछले महीने लॉन्च हुए थे। भारत में अब तक एक के बाद एक, इनकी 3 सेल आयोजित की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां, चंद सेकेंड में ही ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो रहे हैं, वहीं कंपनी के सामने एक नई चुनौती भी खड़ी कर रहे हैं। दरअसल, यह चुनौती शाओमी को किसी कंपनी से नहीं, बल्कि उसी के फोन को दोबारा बेचने वालों (रीसेलर) से मिल रही है। लोग इन फोन को खरीदकर वापस अतिरिक्त प्रीमियम राशि के साथ बेच रहे हैं। रीसेलिंग से बचने के लिए कंपनी ने मंगलवार को रेडमी नोट 5 प्रो पर ‘कैश ऑन डिलीवरी’ विकल्प खत्म कर दिया। फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर शुरुआती सेल में रेडमी नोट 5 प्रो को कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट का विकल्प चुनकर नहीं खरीदा जा सकेगा।