75 साल के बुजुर्ग बेटे को वृद्धाश्रम भेजना चाहते हैं 102 साल के युवा पिता

0
1274
Google search engine
Google search engine

कहानी दिलचस्प है क्योंकि पहली बार इस थीम को लेकर किसी फिल्मकार ने फिल्म बनाने की सोची और बनाई है। 102 साल के बुजुर्ग ने कम से कम 16 साल और जीने की ठान रखी है क्योंकि उनका लक्ष्य है 118 साल जीवित रहने के रिकॉर्ड को ब्रेक करना। इसी सीन और डायलॉग के साथ 102 नॉट आउट के ट्रेलर में मेगास्टार अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है। अमिताभ एक ऐसे पिता के किरदार में हैं, जिनका बेटा 75 साल का है और एक थके-हारे बुजुर्ग की तरह व्यवहार करता है। बेटे को जब तक जियो, मस्ती से जियो का सबक सिखाने के लिए पिता अपने बेटे को वृद्धाश्रम में भेजने की धमकी देते हैं और धमकी ही नहीं बल्कि बाकायदा फोन करके आश्रम को बताते भी हैं कि वो पिता हैं और अपने 75 साल के बेटे को वहां भेजना चाहते हैं। इससे पहले कि 102 नॉट आउट के बारे में हम आपको कुछ और बताएं, एक बार खुद देख लीजिए, इसका ट्रेलर और आपके देखने से पहले ही हम बता दें कि पहले सीन से आखिरी सीन तक आपकी नज़रें नहीं हटेंगी और चेहरे पर एक हंसी बिखर आएगी,