निर्जला एकादशी पर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

0
1486
Google search engine
Google search engine

 

 

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है। निर्जला एकादशी के व्रत को अन्य सभी एकादशियों के व्रत से श्रेष्ठ माना जाता है। निर्जला एकादशी का व्रत अन्य सभी एकादशी के व्रत से कठिन होता है क्योंकि इसमें आहार के साथ साथ पानी का भी त्याग करना पड़ता है। भरी गर्मी में आने वाले इस व्रत में बिना जल के रहना पड़ता है इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहते है। चूँकि निर्जला एकादशी का व्रत कठिन है इसलिए इस व्रत का फल भी अधिक है। शास्त्रों में तो यहाँ तक कहाँ गया है कि विधिपूर्वक निर्जला एकादशी का व्रत करने से अन्य सभी एकादशियों के बराबर फल प्राप्त होता है। निर्जला एकादशी पर किये गए उपाय भी बहुत शीघ्र फल प्रदान करते हैं।

 

निर्जला एकादशी पर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए ये उपाय करें-

अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं से मुक्ति के लिए क्या करें ?

– एकादशी का उपवास रखें.

– दिन भर और रात भर केवल जल वाले आहार ही ग्रहण करें.

– जितना संभव हो अपने ईष्ट देव या श्री हरि की उपासना करें.

– रात्रि में इनके मन्त्र का जाप करें.

– कम से कम बात करें और क्रोध करने से बचें.