10 घंटे के रेस्क्यू के बाद सुल्तानगढ़ झरने में बहे 45 लोगों को बचाया गया

0
1689
Google search engine
Google search engine

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी और ग्वालियर जिले के सीमा क्षेत्र मोहना में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सुल्तानगढ़ पोल पर पिकनिक मनाने आए 12 लोग पानी बढ़ने से 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिरे और बह गए। यह घटना बुधवार को शाम की है।

बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को अवकाश होने के कारण सुल्तानगढ़ पोल पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान शाम को अचानक झरने में पानी का प्रवाह तेज हो गया। उस वक्त करीब 20 लोग नहा रहे थे। उनमें से कुछ लोग खतरा भांपते हुए तेजी दिखाकर किनारे पर चले आए लेकिन12 लोग पानी में बह गए। अभी वहां करीब 30 लोग पानी में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

शिवपुरी जिले के सुल्तानगढ़ झरने में बुधवार शाम एकाएक जलस्तर बढ़ने से फंसे 45 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी लोग सुल्तानगढ़ पोल पर पिकनिक मनाने गए थे।