छत्तीसगढ देश का पहला प्रदेश जिसने आदिवासियों को उनकी अधिग्रहित जमीन वापस की है – श्री राहुल गांधी

0
1062
Google search engine
Google search engine

जगदलपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोहण्डीगुड़ा के धुरागांव में आयोजित सभा में लोगों को वन अधिकार पट्टा, धान बोनस और अधिग्रहित जमीन का पट्टा वितरित किया। उन्होंने कृषि उपकरण भी वितरित किए। इससे पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला प्रदेश जिसने आदिवासियों को उनकी अधिग्रहित जमीन वापस की है। देश में कानून सिर्फ बड़े उद्योगपतियों या बड़े आदमियों के लिए नहीं, आदिवासी के लिए भी होता है। सभा के दौरान भूपेश मंत्रीमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने मुआववजा वितरण की भी जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील जमीन अधिग्रहण में गड़बड़ी की गई थी।