11 अप्रेल को पहले चरण की वोटिंग – लोकसभा का चुनावी बिगुल, आचारसंहिता लागू

0
2036
Google search engine
Google search engine

नई दिल्ली :-  आम चुनाव की घोषणा का इंतजार खत्म हो गया है।  लोकसभा चुनाव 7 फेज में कराये जायेंगे ,

सात चरणों में होंगे चुनाव

पहला चरण 11 अप्रैल 20 राज्य 91 सीट
दूसरा चरण 18 अप्रैल 13 राज्य 97 सीट
तीसरा चरण 23 अप्रैल 14 राज्य 115 सीट
चौथा चरण 29 अप्रैल 9 राज्य 71 सीट
पांचवां चरण 6 मई 7 राज्य 51 सीट
छठा चरण 12 मई 7 राज्य 59 सीट
सातवां चरण 19 मई 8 राज्य 59 सीट
मतगणना 23 मई

महाराष्ट्र में 4 फेज में होंगे वोटिंग

मेन  पॉइंट – EC  श्री सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

  • मौसम त्योहारों का भी हमने ध्यान रखा है
  • चुनावी खर्च पर आयकर विभाग से चर्चा की है
  • चुनाव की तारीखों में परीक्षाओ का खयाल रखा गया है
  • इस बार 8 करोड़ ४३ लाख वोटर बढे
  • चुनाव में 90 करोड़ वोट डाले जायेंगे
  • १८-१९ साल के 1.5 करोड़ वोटर
  • सभी पोलिंग बूथ पर VVPAT
  • अभी से आचारसंहिता लागु हो गई है
  • चुनाव में नोटा का इस्तमाल होगा
  • रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाऊडस्पीकर बंद
  • संवैदनशील इलाको में CRPF तैनात होगी
  • निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तरह के इंतजाम पुख्ता
  • आचारसंहिता तोड़ने पर सख्त कारवाई की जाएँगी