बेंगलुरु से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल बेंगलुरु में यूपी के 34 साल के शख्स ने अपने आवास पर छत से लटककर जान दे दी। बेंगलुरु पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने कहा बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 24 पेज का डेथ नोट छोड़ा है।
यह घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके में हुई, जो मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि सुभाष का अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक कलह चल रहा था और उसने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज कराया था।