मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का निधन ; लंबे समय से थे बीमार

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थे. बाबा मां नर्मदा और भगवान राम के परम भक्त थे. बाबा की उम्र 109 साल से ज्यादा बताई जाती है.

109 वर्षीय सियाराम बाबा: जिन्होंने 10 सालों तक खड़े रहकर किया तप और 12 साल तक रहे मौन

 

जिनका अंतिम कर्म मां नर्मदा तट पर शाम ०४ बजे भट्यान तट पर होगा।।

 

मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले के नर्मदा तट पर स्थित भट्याण आश्रम के संत श्री हैं. बाबा की उम्र 109 वर्ष बताई जाती है. हालांकि, कोई इनकी उम्र 80 बताता है, तो कोई 130. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इनकी उम्र 109 के आसपास हो सकती है.

बाबा भगवान हनुमान के परम भक्त हैं और आपको निरंतर राम चरित्रमानस का पाठ करते मिल जाएंगे. ऐसा माना जाता है कि सियाराम बाबा का जन्म महारष्ट्र के मुंबई में हुआ था और उन्होंने 7-8वीं क्लास तक पढ़ाई भी की थी