देश में कुछ समय से यह चर्चा हो रही थी कि कोविड-19 की वैक्सीन लेने के बाद कई युवाओं की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो रही है. इसे लेकर कई तरह की अफवाहें और डर फैल रहे थे. लेकिन अब इस मुद्दे पर देश की दो सबसे बड़ी मेडिकल संस्थाओं ICMR यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और AIIMS यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने बड़ी और गहरी जांच की है. इसमें साफ कहा गया है कि कोविड वैक्सीन और अचानक मौतों का कोई सीधा संबंध नहीं है.