‘इंडिया का स्मार्टफोन’ लॉन्च, ‘मुफ्त’ मिलने वाले फोन के सभी ऑफर जानें

0
1074

रिलायंस जियो एजीएम में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने ‘इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन’ जियो फोन लॉन्च कर दिया। फोन सभी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। जियो फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। Jio Phone को भाषा अनेक भारत अनेक टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया। जियो फ़ीचर फोन की ‘इफेक्टिव कीमत’ 0 रुपये है, यानी आपको 1,500 रुपये जमा करने होंगे जो तीन साल बाद वापस मिल जाएंगे। यानी देखा जाए तो रिलायंस जियो का यह फोन एक तरह से मुफ्त मिलेगा।

जियो फोन कीबोर्ड या वॉयस कमांड को इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वॉयस कमांड को समझता है और उसके हिसाब से काम करता है।  फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे जियो ऐप पहले से प्री-लोड आते हैं। जियो फोन एक फ़ीचर फोन है जो न्यूमेरिक कीपैड बटन के साथ आता है। फोन में एफएम रेडियो है। इस फोन में 2.4 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन है। फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।