आगरा में ट्रैक्टर में टक्कर पांच जिंदा जले, तीन दर्जन से अधिक घायल

0
648
Google search engine
Google search engine

​आगरा-दिल्ली हाईवे पर गुरुवार की रात आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई। चपेट में आए ट्रॉली में सवार पांच ग्रामीण जिंदा जल गए। तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर बवाल कर दिया। पुलिस पर पथराव हुआ। जाम लग गया। जैसे-तैसे स्थिति पर काबू पाया जा सका।

घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। अवागढ़ (एटा) के गांव सिकरारी, रुबी का नगला,निकोहा से आठ दर्जन ग्रामीण गोवर्धन परिक्रमा लगाने जा रहे थे। वे दो ट्रैक्टर-ट्राली में सवार थे। मां वैष्णवी ढाबे पर ग्रामीणों ने खाने के लिए ट्रैक्टर रोके। ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खड़े थे। रूनकता की तरफ से आ रहे एक टैंकर ने ट्राली में टक्कर मार दी। जोर का धमाका हुआ और टैंकर के अगले हिस्से में आग लग गई। कोई कुछ करता इससे पहले ट्राली में सवार कई ग्रामीण आग की चपेट में आ गए। चार जिंदा जल गए। दो को ग्रामीणों ने टैंकर के पास से हटा लिया था लेकिन वह बच नहीं सके। करीब तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में भेजा गया। एसएन इमरजेंसी में घायलों को भेजा गया। आग की चपेट में विवेक और चिक्का की मौत जल गए। ग्रामीण भूप सिंह और अमर ने टैंकर की चपेट में और आग लगने से दम तोड़ दिया। एक अन्य ग्रामीण ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे घायलों को बाहर निकाला। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दोनों के आने में समय लगाया तो भीड़ आक्रोशित हो गई। पुलिस आई तो उस पर पथराव कर दिया। सिकंदरा थाने से पहुंचे पुलिस बल ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला। शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।

भरा होता टैंकर तो मर जाते कई