महज तीन मिनट में सलमान खान को मिल गयी जमानत

0
584
Google search engine
Google search engine

मुंबई। 


आज से करीब 19 साल पहले अवैध हथियार रखने के मामले में फंसे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज यानी शुक्रवार को जोधपुर ग्रामीण जिला एवं सेशन कोर्ट में पेश हुए। यहाँ सलमान खान ने 20 हजार रूपए के जमानती मुचलका भी भरा और महज 3 मिनट के अन्दर उनके जमानती मुचलके को स्वीकार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सलमान खान के लिए जमानत उनके एक दोस्त राजकुमार शर्मा ने 20 हजार रूपए के निजी मुचलके भरे। इस बाबत उन्होंने बताया कि वे सलमान के व्यावसायिक मित्र हैं।अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होनी है। आपको बता दें कि जोधपुर ग्रामीण जिला एवं सत्र में न्यायाधीश का पद फिलहाल खाली पड़ा हुआ है, क्योंकि नव निर्वाचित जज रविन्द्र कुमार ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। यही वजह रही कि इस मामले की सुनवाई जोधपुर ग्रामीण एडीजे कोर्ट में हुई।बताया जा रहा है कि सलमान खान को इस केस में 6 जुलाई को कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उन्होंने हाजिर माफी की अपील की थी। इस पर कोर्ट ने शुक्रवार को सलमान को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने के अलावा 20 हजार के जमानती मुचलके पेश करने के आदेश दिए थे। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर ) दलपत सिंह राजपुरोहित ने इसी साल 18 जनवरी को सलमान खान को अवैध हथियार मामले में बरी किया था। लेकिन इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार और विश्नोई समाज ने अपील दाखिल की थी। उल्लेखनीय है कि साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर तीन अलग-अलग स्थानों पर काले हिरण के शिकार करने का आरोप है।