12 विचा निकाल उद्या 30 मे ला दुपारी 1 वाजता नंतर येणार ऑनलाइन

0
1043
Google search engine
Google search engine

Mah HSC Result 2017: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) 12वीं (HSC) कक्षा का रिजल्ट ऐसे देखें. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन MSBSHSE कल दोपहर 2 बजे के बाद हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट यानी 12वीं के नतीजे  घोषित होंगे
बोर्ड साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित कराता है. हर साल HSC में तकरीबन 14 लाख छात्र और 17 लाख SSC में बैठते हैं. बोर्ड के अंतर्गत पूरे प्रदेश में तकरीबन 21000 (SSC) हजार स्कूल और 7000 (HSC) स्कूल हैं. साल 2015 में प्रदेश में इस बोर्ड से पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या 1437922 थी, जिसमें 763966 छात्र थे और 673956 छात्राएं थीं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.