लॉन्च हुआ Xiaomi का Mi Mix 2 स्मार्टफोन, जानिये फीचर

0
805

चीन कंपनी शाओमी ने दिवाली सीजन को देखते हुए भारत में अपना MI Mix 2 लॉन्च कर दिया है इस फ़ोन से Xiaomi को काफी उम्मीदे है।

Xiaomi का MI Mix 2 काफी यूनिक फ़ोन है ये बाकी फ़ोन से काफी अलग है चाहे बात करे इसके डिजाइन की या फिर इसके फीचर की इस फ़ोन में बेजल स्क्रीन दी गई है इस फ़ोन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।
आपको बता दे की इस फ़ोन में कई खासियत है तो आइये जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर।

* Mi Mix 2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है इस फ़ोन के तीन वेरिएशन है लेकिन इंडिया में केवल एक ही लॉन्च हुआ है। * इस फ़ोन में क्वॉल्कॉम Snapdragon 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है इस फ़ोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

* इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। * इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 35,999 रुपये है इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है। * इस फ़ोन में 3,400mAh की बैटरी दी गई है इसके साथ क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है