नकली स्टांप पेपर घोटाले के दोषी अब्दुल करीम तेलगी की बेंगलुरु में मौत

0
1275

बेंगलुरु : नकली स्टैंप पेपर घोटाले में शामिल अब्दुल करीम तेलगी की बेंगलुरु के एक अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गयी. विक्टोरिया अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक तेलगी की हालत कई दिनों से गंभीर चल रही थी और इसकी वजह से उसे आइसीयू में शिफ्ट किया गया था. तेलगी अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती था. तेलगी के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. करोड़ों के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में तेलगी को 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी थी और वह बेंगलुरु के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. तेलगी पर 202 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.