भारत की पहली महिला वकील ‘कॉर्नेलिया’ को गूगल ने डूडल बनाकर किया सलाम

0
796
Google search engine
Google search engine

15 नवंबर को भारत की पहली महिला वकील कॉर्नेलिया सोरबाजी का जन्म हुआ था. उनके सम्मान मे आज गूगल ने डूडल बनाया है.
कॉर्नेलिया बंबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने वाली पहली भारतीय महिला थी. वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली भी पहली भारतीय रहीं. उनकी उपलब्धियों के सम्मान में उनकी 151वीं जयंती पर गूगल ने डुडल बनाया है. डूडल में कॉर्नेलिया को इलाहबाद हाईकोर्ट के आगे वकील के लिबास में दिखाया गया है. कॉर्नेलिया ने लॉ की शिक्षा तो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ले ली, लेकिन उन्हें महिला होने के कारण डिग्री नहीं मिली. इस वजह से वे भारत लौ़ट आईं. यहां भी उनका बतौर महिला वकील काम करना लोगों को गवारा न हुआ. बावजूद इसके वे डटी रहीं. अपने दम पर सरकार की कानूनी सलाहकार बनीं.
वे समाज महिला वर्ग के अधिकारों के लिए कई दफा खड़ी हुईं. विधवाओं को पति की जायदाद में हिस्सा दिलवाने का फैसला इन्हीं में से एक था.