कांग्रेस में अब ‘राहुल राज’: निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने गए राहुल गांधी >< 16 दिसंबर को संभालेंगे कांग्रेस की बागडोर

0
649
Google search engine
Google search engine

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी की खबर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. उन्हें निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. हालांकि औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनकी ताजपोशी गुजरात चुनाव के बाद होगी. पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है.
वे वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी बने. सोनिया इस पद पर 13 रहीं। राहुल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार से छठे सदस्य हैं. नेहरू-गांधी परिवार से सबसे पहले मोतीलाल नेहरू 58 साल की उम्र में अध्यक्ष बने थे. उनके बाद जवाहर लाल नेहरू(40), इंदिरा गांधी (42), राजीव गांधी (41), सोनिया गांधी (52), अब राहुल गांधी (47) हैं.
अब कांग्रेस पार्टी का दारोमदार राहुल गांधी पर है. उनके अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी कितनी मजबूत होती है. इसके नतीजे आने में अभी वक्त लगेगा. उससे पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजे आएंगे. इस चुनावों में राहुल गांधी ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हैं. फिर इनके लिए अगले साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक जैसे राज्यों में चुनाव होंगे यहां उनकी अध्यक्ष के तौर पर अग्निपरीक्षा होगी.
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने की आज आखिरी तारीख थी. राहुल गांधी के पक्ष में कुल 89 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. जांच में सभी नामांकन पत्रों को वैध पाया गया. अध्यक्ष पद के लिए केवल राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया था.
आपको बता दें कि यह लगभग दो दशक बाद है, जब कांग्रेस पार्टी को उसका नया पार्टी अध्यक्ष बनेगा. मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी 1998 से पार्टी की कमान संभाल रही हैं. नामांकन के दौरान राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई कांग्रेसी दिग्गज शामिल हुए थे. हालांकि, सोनिया गांधी-प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई थीं. राहुल ने नामांकन से पहले सोनिया से उनके घर जा मुलाकात की थी.