DPS स्कूल हादसा:- CBSE स्कूलों ने दी बस सेवा बंद करने की धमकी

0
1692
Google search engine
Google search engine

इंदौर में हुए DPS स्कूल बस हादसे के बाद से लगातार विवाद जारी है, पालकों की शिकायत पर DPS स्कूल के प्रीसिंपल की गिरफ्तारी के बाद जहां शहर के विभिन्न CBSE स्कूल प्रबंधन लामबंद होकर स्कूल बस बंद करने की चेतावनी दे रहे है। वहीं, दूसरी और पालक एक बार फिर से इंदौर के दूसरे सीबीएसई स्कूलों के विरोध में आ गए है। पालकों का आरोप है, कि स्कूल प्रबंधन प्रशासन को ब्लैक मेल कर डीपीएस स्कूल से प्रीसिंपल को रिहा कराना चाहते है।

वहीं, स्कूल बस बंद करने की धमकी देकर कार्रवाई में रियायत के लिए दबाव बना रहे है। लिहाजा, दबाव बनाने वाले दोषी स्कूल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए। अपनी इसी मांग को लेकर पालक संघ ने डीआईजी से मुलाकात की और एफआईआर की मांग की है। हालाकि, इधर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है, कि वो किसी के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। चुकी मामला अब कोर्ट में चला गया है, लिहाजा, कोर्ट के निर्देश के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी।