चारा घोटाला के चौथे मामले में भी लालू प्रसाद पर आरोप सिद्ध

0
1442
Google search engine
Google search engine

 

 

आज लालू प्रसाद यादव के ऊपर चारा घोटाला के चौथे मामले में भी आरोप सिद्ध हो गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो  की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है.साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जग्गनाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि चारा घोटाला के चौथे मामले में सीबीआई ने 31 लोगों को आरोपी बनाया था.

 

ये भी जानना जरुरी है कि लालू यादव  पहले  ही चारा घोटाला के तीन मामले में  दोषी ठहराये जा चुके हैं और इन दिनों  रांची की बिरसा मुंडा जेल में कैद हैं। आज जो मामले में उन्हें सजा मिली है वो चारा घोटाले का  चौथा यानी दुमका कोषागार केस 3 करोड़ 13 लाख रुपये के गबन का है.इस मामले में लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी का क्या कहना है ये भी जान ले।