ईरान और इजराइल में ठनीं, दोनों तरफ से रॉकेट- मिसाइल वार

0
1017
Google search engine
Google search engine

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अलग होने बाद ईरान और इजराइल में तनाव की स्थिति बनने की खबरें सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार कई दिनों से ISIS  के हमलों से शांत सीरिया के गोलन हाइट्स स्थित इजरायली सेना के ठिकानों पर ईरानी सेना ने कई रॉकेट और मिसाइलें दागी हैं। मिली जानकारी के अनुसार ईरान द्वारा मिसाइलें दागने के बाद इजराइल ने भी ईरानी सेना के ठिकानों पर 60 मिसाइलें दागी गई हैं।  जिससे दोनों देशों में तनतना की स्थिति बन गई है।

इस तनातनी को लेकर नेतन्याहू सरकार का दावा है कि इजरायल अधिकृत गोलन हाइट्स में सीरिया से सटी सीमा पर उसके सैन्य ठिकानों पर अटैक किया गया, जिसमें 20 रॉकेट और मिसाइल दागे गए। बेंजामिन नेतन्याहू ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद कहा कि इजरायल को ईरान से अपनी सुरक्षा करने का पूरा हक है।