रामालय न्यास श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबंध – केंद्र सरकार से किया औपचारिक अनुरोध

0
648

दिल्ली:-

देश के मूर्धन्य 25 धर्म आचार्य द्वारा अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि में शास्त्रोक्त विधि से भव्य दिव्य अद्वितीय राम मंदिर के निर्माण के लिए ही घटित अयोध्या श्री राम जन्मभूमि रामालय न्यास ने आज केंद्र सरकार को पत्र लिखकर श्री राम मंदिर निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया है और मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुरूप पूरे विश्व के सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाले पच्चीस प्रमुखतम धर्म आचार्यों की सदस्यता वाले न्यास को शास्त्र विधि और परंपराओं के अनुसार मंदिर निर्माण का अवसर दिया जाना चाहिए!

पत्र में यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा इस हेतु बनाई गई स्कीम योजना और शर्तों को रामालय न्यास स्वीकार करने को तैयार है यह भी कि यदि केंद्र सरकार इस न्यास में किसी रूप में केंद्रीय और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का या किन्ही और विभूतियों को रखना चाहती है तो न्यास इसके लिए भी तैयार है बस न्यास की यही मंशा है कि निर्मित होने वाले मंदिर की छवि अराजनीतिक, सनातनी और उपासना स्थल और तीर्थ
की बने , न कि सरकारी संस्थान राजनीति का अखाड़ा व्यवसायिक प्रतिष्ठान वैमनस्य फैलाने का केंद्र या पर्यटक स्थल । अतः आवश्यक है कि सभी लोग मिलजुलकर शास्त्र विधि के अनुसार मंदिर निर्मित करें ऐसी जानकारी आज दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुई पत्र वार्ता में स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी ने दी