महाराष्ट्र के सीमावर्ती सालबर्डी में आयोजित किया जाने वाला मेला स्थगित करने का निर्णय

0
1309

बैतूल ( प्रतिनिधि)। महाराष्ट्र की सीमा से सटे बैतूल जिले में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए महाशिवरात्रि पर लगाए जाने वाले सालबर्डी मेले के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। इस मेले में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से हजारों भक्त पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। इस मेले से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका अधिक थी

 

मंगलवार को कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय संकट समूह की बैठक में कोरोना के नये स्ट्रेन के संक्रमण के खतरों के दृष्टिगत महाराष्ट्र के सीमावर्ती सालबर्डी में आयोजित किया जाने वाला मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि जिले में महाराष्ट्र से आने वाले चिकित्सकों द्वारा अनाधिकृत रूप से क्लीनिक संचालित न किए जाएं और न ही यहां से मरीजों को महाराष्ट्र के चिकित्सालयों में भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। समूह की बैठक में पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, सामाजिक संस्था प्रतिनिधि मोहन नागर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व प्रशासक अरुण गोठी सहित संबंधित अधिकारी एवं समूह के सदस्य उपस्थित थे।