महाराष्ट्र से आने-जाने वाली सभी यात्री बसों पर मध्य प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल तक लगाई रोक

0
2816
Google search engine
Google search engine

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने वहां से आने-जाने वाली सभी यात्री बसों के आवागमन पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है। मध्य प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकार द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से बसों के संचालन को 21 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित किया गया था।

इसमें आगे कहा गया है, ”वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की व्यापकता को ध्यान में रखते हुए लोकहित में इंटर स्टेट परमिट और ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली मध्य प्रदेश की सभी यात्री बसों का महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश और महाराष्ट्र की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश पर रोक की अवधि को विस्तारित करते हुए 15 अप्रैल 2021 किया जाता है।