बैतूल छिंदवाड़ा खंडवा से अमरावती जिल्हे में आने वालों को RTPCR / एंटीजेन टेस्ट अनिवार्य – अत्यावश्यक सेवाओं को छूट ; अमरावती के जिलाधीश शैलेश नवाल जी के आदेश

0
2338

 

अमरावती :-

देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण तैजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस नियंत्रण में आने के बाद एक बार फिर से बेकाबू होता जा रहा है। महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में  आने वाले प्रवासियों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य की है लेकिन अब महाराष्ट्र के अमरावती जिले में आने के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जरूरी किया गया है जिसे आठनेर , पांढुर्ना , बहिरम चेक पोस्ट(खोमोई) खंडवा, धारणि बैतूल इन जगह से महाराष्ट्र के अमरावती जिल्हे की बॉर्डर जॉइंट है तो अब इन जगह पर कोरोना रिपोर्ट मध्यप्रदेश से आने वाले प्रवासीओको उनकी कोरोना टेस्ट की जाएगी ऐसा जिलाधीश शैलेश नवाल ने कहा है उनका कहना था कि अमरावती जिल्हे से जानेवाले लोगों की भी कोरोना टेस्ट / रिपोर्ट मध्य शासन द्वारा चेक पोस्ट पर देखी या की जा रही है इसलिए अब दोनों साइड ये रूल्स लागू होंगे