छिंदवाडा :-
राज्य शासन के परिवहन विभाग द्वारा कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण के प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये लोक हित में उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य से आने और जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित रखते हुये इस स्थगन की अवधि को विस्तारित करते हुये आगामी 23 मई तक की अवधि के लिये बस परिवहन संचालन को स्थगित कर दिया गया है । पूर्व में यह अवधि 15 मई तक के लिये निर्धारित थी । अब आगामी 23 मई तक लोक हित में अंतर्राज्यीय अनुज्ञाओं और अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित क्रमश: मध्यप्रदेश राज्य की सभी यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में और महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्य की सभी यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं हो सकेगा । राज्य द्वारा जारी आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और सभी परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी को इस संबंध में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
#छिन्दवाड़ा_जीतेगा_कोरोना_हारेगा
#procwa
#छिन्दवाड़ा
#कोरोना_कर्फ्यू
#jansamparkMP
#ChhindwaraFightsCorona
#MPFightsCorona
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh