गोटमार मेले के दौरान गंभीर रूप से घायलों के समुचित उपचार के लिये मेडीकल कालेज नागपुर के डीन को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध

0
556

पांढुरणा :-

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले के कलेक्टर से अनुरोध किया गया है कि छिन्दवाडा जिले की पांढुर्णा तहसील में सामाजिक परंपरा के अनुसार प्रति वर्ष गोटमार मेले के दौरान गंभीर रूप से घायलों के समुचित उपचार के लिये मेडीकल कालेज नागपुर के डीन को आवश्यक निर्देश प्रदान करें ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने इस संबंध में सूचित किया है कि गोटमार मेले के आयोजन में इस प्रथा के अंतर्गत पत्थरों से खेले गये खेल में अनेकों बार प्रतिस्पर्धियों को पत्थर लग जाता है और उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानी पड़ती है। जिला स्तर से आयोजन के दौरान पर्याप्त चिकित्सा सुविधा, चिकित्सक, दवाईयां, चलित चिकित्सालय एम्बुलेंस वाहन को लगाया जाता है, किंतु फिर भी आकस्मिक तौर पर कुछ ऐसे प्रतिस्पर्धी जो कि गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, उन्हें तत्काल उचित चिकित्सा सुविधा के लिये नागपुर भेजा जाता है।