Petrol Price: दिवाली के मौके पर सरकार ने लोगों को दिया गिफ्ट, पेट्रोल -डीजल सस्ता होगा

0
1320

Petrol-diesel price: त्योहारी सीजन में सरकार ने लोगों को पेट्रोल डीजल के भाव में बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार के मुताबिक एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर लोगों को पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत देने की योजना तैयार की गई है। केंद्र सरकार के मुताबिक पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी ₹5 और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹10 कम की जा रही है। पहले ही भारी महंगाई से जूझ रहे लोगों को इस खबर से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

 

राज्य सरकारें भी दें राहत
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी निवेदन किया है कि वे ग्राहकों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें कम करें। किसानों के लिए खेतीवाड़ी का समय नजदीक आ रहा है और डीजल के उपयोग को देखते हुए सरकार ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में ₹10 की बड़ी कटौती करने का फैसला किया है। सरकार ने कहा है कि किसान कड़ी मेहनत कर फसल उगाते हैं और आगामी रबी सीजन की खेती का समय करीब आ रहा है। इस वजह से उन्हें राहत पहुंचाने के लिए डीजल के भाव में बड़ी कटौती की जा रही है।