छिन्दवाडा जिले के श्रध्दालुओं से महाशिवरात्रि/पचमढ़ी मेले में नहीं जाने का अनुरोध ; महाराष्ट्र से भी आणे वाले श्रध्दालुओं से नहीं आने का अनुरोध

0
610
Google search engine
Google search engine

 

होशंगाबाद जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया सहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये जाने के फलस्वरूप आगामी माह में महाशिवरात्रि पर्व पर पचमढ़ी में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि/पचमढ़ी मेला स्थगित कर दिया गया है और आस-पास के जिलों व महाराष्ट्र राज्य से आने वाले श्रध्दालुओं से इस मेले में नहीं आने का अनुरोध किया गया है । इस परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छिन्दवाडा श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव की दृष्टि से छिन्दवाडा जिले के श्रध्दालुओं से महाशिवरात्रि/पचमढ़ी मेले में नहीं जाने का अनुरोध किया गया है । उन्होंने इस संबंध में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव, तहसीलदार जुन्नारदेव व तामिया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव व तामिया को भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं ।