अमरावती में शुरू हुई Reliance Jio की 5G सर्विस, मिलेगी 1Gbps तक की स्पीड

0
2227

अमरावती :-

रिलायंस ने अपनी नेटवर्क सर्विस जियो अमरावती वासियों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है। Jio अपने 5G (Jio True 5G in Amravati) लॉन्च का दायरा बढ़ाते हुए 10 और शहरों में इस सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में अमरावती का नाम भी शामिल है।