गुजरात के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की कार पर हुए हमले की निंदा की  

0
597
Google search engine
Google search engine

​नई दिल्ली/टीम डिजिटल।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने बनासकांठा जिले में बाढ़ प्रभावित धनेरा कस्बे में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हुए हमले की निंदा की। रूपानी ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
एक सरकारी बयान में आज रात बताया गया, मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले की निंदा की। मुख्यमंत्री ने घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिये। रूपानी ने बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले के गांवों में आज राहुल के दौरे को ‘फोटो खिंचवाने की अवसर’ और गांधी को ‘नियमित पर्यटक’ करार दिया।