खग्रास चंद्रग्रहण कल-मंदिरों के पट रहेंगे बंद.

0
764
Google search engine
Google search engine

खग्रास चन्द्र ग्रहण 4 अप्रैल को होगा। सूतक सूर्योदय से प्रारंभ होगा। अपराह्न 3.40 पर स्पर्श होगा। खग्रासचंद्रग्रहण  मध्य 5.30 बजे से पूर्ण रूप से लगेगा, जो समाप्त 5.35 बजे शाम को होगा। रात्रि 7.15 बजे मोक्ष है। यह भारत के कुछ स्थानों पर दिखेगा। सूतक समाप्त होने तक मंदिरों के पट बंद रहेंगे। ग्रहण का असर रोगी, वृद्ध व बालक पर नहीं होगा।

वही सभी प्रमुख मंदिरों के पट ग्रहण काल में बंद रहेंगे जिसकी सुचा विभिन्न मंदिरों द्वारा दी गई है  वही  चन्द्र ग्रहण पर श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति, डोंगरगढ द्वारा संचालित सभी मंदिरों का पट दिनाँक 31 जनवरी 2018 दिन बुधवार को प्रात: 8.00 बजे से बंद होगा एवं उस दिन ग्रहण मोक्ष के पश्चात मंदिरो के पट राञि 9.30 बजे खुलेंगे, अभिषेक, श्रृंगार पश्चात आरती के साथ श्रद्धालु राञि 11 बजे तक दर्शन कर सकेंगे