सैरीडॉन, प्रिट्रान और डार्ट ड्रग्स पर लगा प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट ने हटाया – केंद्र सरकार को नोटिस

0
954
Google search engine
Google search engine

नई दिल्ली। सर्वोच्च अदालत ने सैरीडॉन, प्रिट्रान और डार्ट ड्रग्स पर लगा प्रतिबंध सोमवार को हटा दिया है। इन दवाओं की बिक्री की जा सकेगी। शीर्ष अदालत ने ये फैसला दवा निर्माताओं की याचिका पर दिया। अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस भी जाकर जवाब मांगा है।

बता दें कि इन तीनों दवाएं समेत 328 दवाओं को केंद्र सरकार ने पिछले दिनों प्रतिबंधित कर दिया था। केंद्रर इन 328 फिक्स डोज कंबीनेशन यानी एफडीसी दवाओं पर रोक लगा दी थी। एफडीसी वो दवाएं हैं जो दो या दो से अधिक दवाओं के अवयवों (सॉल्ट) को मिलाकर बनाई जाती हैं।  दुनिया के अधिकांश देशों में इन दवाओं के उपयोग पर रोक लगाई गई है।