बदल गया मुगलसराय स्टेशन का नाम, अब दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से जाना जाएगा

0
751
Google search engine
Google search engine

मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने यूपी सरकार के उस प्रस्ताव को पास कर दिया है जिसमें मुगलसराय स्टेशन का नाम बदले जाने की सिफारिश थी।
इस तरह अब दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग का प्रमुख रेलवे स्टेशन मुगलसराय अब दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस रेलवे स्टेशन के पास ही जनसंघ के नेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय रहस्यमय स्थिति में 1968 में मृत पाए गए थे। बता दें कि 6 जून को ही यूपी सरकार की कैबिनेट ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने का फैसला किया था। इसके बाद प्रस्ताव केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजा गया था।