सीरियल ब्लास्ट में सौ से अधिक मौतें – राष्ट्रपति ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

1947

श्रीलंका में रविवार को दो चर्च सहित छह जगहों पर सीरियल विस्फोट हुआ है. हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत की खबर है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सीरियल ब्लास्ट ऐसे वक्त हुआ है जब ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर मना रहे हैं. एक होटल में भी विस्फोट होने की खबर है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि होटल में विस्फोट की वजह से कोई हताहत हुआ है या नहीं.

जाहिरात
Previous articleसाध्वी प्रज्ञासिंह यांची व्यथा समजून घेतली पाहिजे ! – संजय राऊत, खासदार, शिवसेना
Next articleसाध्वी प्रज्ञासिंह आणि स्वामी असीमानंद यांचा सनातन संस्थेशी काहीही संबंध नाही ! – भाजपचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शहा