मोहम्मद रफी को 93वें जन्मदिवस पर गूगल ने डूडल बनाकर याद किया

0
846
Google search engine
Google search engine

नई दिल्ली. सुरों के बादशाह मोहम्मद रफी का आज जन्मदिन है. मोहम्मद रफी के 93वें जन्मदिन को गूगल डूडल बनाकर याद कर रहा है. 24 दिसंबर 1924 को पंजाब के कोटला में जन्मे मोहम्मद रफी की आवाज के दीवाने दुनियाभर में हैं. कोटला के सुल्तान सिंह गांव में जन्मे आवाज के इस जादूगर को संगीत की प्रेरणा एक फकीर से बनी थी. बताया जाता है कि इनके भाई की नाई की दुकान थी. रफी का बचपन में ज्यादातर समय वहीं गुजरता था. सात साल की उम्र मे वे दुकान के समय से गुजरने वाले एक फकीर का पीछा करते थे. वह फकीर गाता हुआ गुजरता था. रफी को उसकी आवाज अच्छी लगती थी औऱ वे उसकी नकल किया करते थे.