प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज, महंगे टैस्ट भी फ्री -केजरीवाल का एक और धमाका

0
617
Google search engine
Google search engine

नई दिल्ली:  दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अब ऑपरेशन के लिए 30 दिन से ज्यादा की वेटिंग लिस्ट नहीं होगी.  अगर देरी होती है तो सरकार प्राइवेट अस्पतालों में लोगों का ऑपरेशन करवाएगी. इलाज कगा पूरा खर्च सरकार देगी. ये केजरीवाल सरकार का एक और धमाका है. पिछले कुछ दिनों से केजरीवाल लगातार नयी योजनाएं लांच कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का शुभारंभ किया है. इसके अलावा दिल्ली के अस्पतालों नें  एमआरआई सीटी स्कैन और पैट सीटी स्कैन जैसे महंगे टेस्ट भी अब मुफ्त होंगे.

 

सरकार ने इसके लिए दिल्ली के कई जाने-माने निजी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया है. इन अस्पतालों में दिल्ली सरकार के 30 से ज्यादा अस्पतालों और पॉलीक्लिनिक से मरीजों को रेफर किए जाने पर रेडियोलॉजी टेस्ट मुफ्त किए जाएंगे. अल्ट्रासाउंड पीएमजी रेडियो न्यूक्लियर स्कैन जैसे महंगे टेस्ट भी इस स्कीम में शामिल किए गए हैं.  दिल्ली सरकार के अंतर्गत 24 अस्पतालों द्वारा रेफर किए जाने वाले मरीजों को यह सुविधा मिल सकेगी.