बनासकांठा में श्री राहुल गांधी की गाड़ी पर पथराव, शीशा चकनाचूर

0
635
Google search engine
Google search engine

बनासकांठा :- बनासकांठा के बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी शुक्रवार को हादसे में उस वक्त बाल-बाल बचे जब भीड़ ने उनकी कार पर पथराव कर दिया। पथराव में उनकी कार के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि इस हमले में राहुल गांधी को किसी तरह की चोट नहीं आई है। इससे पहले राहुल गांधी को प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। जब राहुल गुजरात के बनासकांठा पहुंचे, वहां उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, गाड़ी के शीशे टूट गए। राहुल की कार पर पथराव के बाद कांग्रेस का आरोप लगाया कि, प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।

विरोध से पीछे नहीं हटने वाले नहीं

घटना के बाद राहुल ने कहा कि वो इस तरह के विरोध से पीछे नहीं हटने वाले हैं। इससे पहले राजस्थान के वे संचोर गए थे, वहां लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि सरकार इन लोगों पर ठीक से ध्यान नहीं दे रही है, कांग्रेस पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। राहुल ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों की मदद नहीं की जा रही है, लोगों की ओर से मुआवजे को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है।