सभी दवाई दुकाने रही बंद

0
603
Google search engine
Google search engine

चांदुर रेलवे – (शहेजाद खान )

दिनांक 31 मई को चांदुर रेलवे तालुके की सभी दवाई की होलसेल रिटेल दुकाने ऑनलाइन दवाइयों की खरीदी विक्री एवं ई पोर्टल योजना के विरोध में बंद रखी गई. यह बंद ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं महाराष्ट्र स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं अमरावती जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से पूरे देश में पुकारा गया था. बंद शत प्रतिशत सफल रहा. सरकार ने मांगों को लेकर बातचीत  करने की  तैयार हो गई है. दवा दुकानें बंद रखने के प्रति सूचना पत्र चांदुर रेलवे के एसडीओ, तहसीलदार, थानेदार, आमदार वीरेंद्र जगताप , नगराध्यक, मुख्य अधिकारी नगर परिषद चांदुर रेलवे इन सभी को पूर्व सूचना का निवेदन दिनांक 29 मई को किया गया. आमदार वीरेंद्र जगताप ने यह मांगों को विधानसभा में रखने का आश्वासन दिया.
        इस अवसर पर निवेदन देने के लिए चांदुर रेलवे तालुका केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश भूत, प्रदीप जैन, रविंद्र कडू, अंकुर  खाकोलिया, सुनील  बजाज, राजू अजमीरे, अनिल खेतान, श्याम जाजू आदि उपस्थित थे.