*अग्रवाल महिला मंडळ ने मनाई कोजागिरी, *विविध कार्यक्रम का आयोजन,

0
1047
Google search engine
Google search engine

चांदूर रेल्वे/  (शहेजाद  खान) –


कोजागिरी पूर्णिमा के रात में  खुले आसमान के तले पूनम के चाँद को साक्षी रखकर दूध का प्रसाद बनाकर कृष्ण भगवान को इसका का भोग लगाया जाता है. इस प्रथा को आज अग्रवाल महिलां मंडळ ने सामोहिक रूप से स्थानिय अग्रवाल समिती धर्मशाला में मनाया. इस शुभ अवसर पर महिलाओ ने सभी को कोजागिरी पौर्णिमा की शुभकामना देते हुये खेल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया. जो कम समय में खेले जा सकते ऐसे खेल समाज की सभी महिलाओ ने बडी उत्सुक के साथ खेले इस खेल में विजेता महिलां सदस्य को अग्रवाल महिलां संघटन की अध्यक्षा किरण जालान तथा सचिव सरला जालान के हस्ते उपहार दिये गेये. रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण की आरती कर सभी महिलाओ ने दूध का प्रसाद ग्रहण किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निता अग्रवाल,संगिता जालान,शितल जालान,शितल लोया,भावना जालान,निता जालान,शिला भारूका,वंदना खाकोलिय्या,किरण गणेडीवाल,ने अर्थक परीश्रम लिया, इस समय चांदूर रेल्वे शहर की अग्रवाल महिलां मंडळ की सभी सदस्य महिला प्रामुखता से उपस्थिती थी.