शहीद सैनिकों के शव को बोरियों में रखने पर – सेना ने बताई ये वजह

0
1268
Google search engine
Google search engine

अरूणाचल के तवांग में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के एमआई-17वी5 हेलिकाॅप्टर में दो पायलेट समेत सात सैनिक शहीद हो गए थे। दुर्घटना में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को बोरियों और गत्तों के बाॅक्स में लेकर जाने की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जमकर निंदा हो रही है।

 

जिसके बाद सेना ने बयान जारी कर कहा कि ऊंचाई वाले स्थानों पर लाने और लेकर आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि हेलीकाॅप्टर पूरा लोड नहीं ले पाते। इसलिए सैनिकों के शवों को बाॅडी बैग या ताबूतों की जगह उपलब्ध संसांधनों में लपेटा गया था।