टॉप 20 में प्रदर्शन के आधार पर आने वाले विश्वविद्यालयों के लिए 10 हजार करोड़ का फंड

0
741
Google search engine
Google search engine

पटना। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगले 5 साल के भीतर भारत के शिक्षा संस्थानों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 10 निजी और 10 सार्वजनिक यूनिवर्सिटियों को ये फंड मिलेगा, लेकिन इसके चयन का एकमात्र आधार इन शिक्षण संस्थानों का प्रदर्शन होगा।

 

पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और प्रशासन इस योजना में शामिल होने के लिए कोशिश करें। IIM का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस नई योजना के तहत देश के 10 निजी यूनिवर्सिटी और 10 पब्लिक यूनिवर्सिटी को सरकार के कानूनों से मुक्ति देने की योजना है. पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के दौरान प्रधानमंत्री ने ये बात कही।