8 नवम्बर को कालाधन विरोध दिवस के रूप में मनाएगी सरकार : श्री जेटली

0
653
Google search engine
Google search engine

नईं दिल्ली। –

 

नवंबर को मोदी सरकार के बहुचर्चित नोटबंदी के एलान के एक साल पूरा होने के अवसर पर सरकार 8 नवंबर को कालाधन विरोध दिवस के रूप में मनाएगी। 8 नवंबर को काला धन विरोध दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वेंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश से काला धन की सफाईं के लिए मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर 2016 को पांच सौ और हजार रुपए के नोट को प्रचलन से बाहर करने के निर्णय के एक साल पूरा होने के अवसर पर मोदी की अगुआईं वाली राजग सरकार पूरे देश में लोगों को नोटबंदी के पैसले के पीछे के तर्व और उससे हुए फायदों को गिनाने के लिए आगामी 8 नवंबर को पूरे देश में काला धन विरोध दिवस के रूप में मनाएगी। इस कार्यंव्रम में भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और मोदी सरकार के सभी मंत्री देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच जाएंगे।