GST – 177 सामान 28 से घटकर 18 फीसद स्लैब में -बड़ी  राहत की उम्मीद

0
649
Google search engine
Google search engine

आज आम आदमी के लिए जीएसटी काउंसिल  का अच्छा फैसला आया है। जिससे बड़ी  राहत की उम्मीद की जा रही है।  बैठक में करीब 177 चीजों पर जीएसटी की दरों में कटौती का फैसला किया है।  गुवाहाटी में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक फिलहाल जारी है। खबरों के अनुसार अब तक इन चीजों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था लेकिन अब यह घटकर 18 प्रतिशत रह जाएगा।

 

इन चीजों पर है 28 प्रतिशत जीएसटी

काउंसिल की 23वीं बैठक के एजेंडा में सबसे ऊपर 227 वस्तुएं हैं जिन पर फिलहाल 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है. इनमें से पान मसाला, सीमेंट, मेकअप सामान, कॉस्मेटिक्स, प्री एंड आफ्टर शेविंग सामान, वैक्यूम क्लीनर, निजी इस्तेमाल के लिए एयरक्राफ्ट, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसी 62 चीजों को छोड़कर बाकी 177 वस्तुओं पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत की करने पर फैसला हुआ।