मोदी के विकास और अमित शाह की रणनीतिक कुशलता की जीत- श्री योगी जी

0
1146
Google search engine
Google search engine

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

 

उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। 2012 के निकाय चुनावों की तुलना में भाजपा को इस बार ज्यादा सीटें मिली हैं। निकाय चुनावों के नतीजों के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के विज़न और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीतिक कुशलता की जीत है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन दोनों से मिले मंत्रों के मिश्रण का उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन ने अच्छी तरह से इस्तेमाल किया, जिसके कारण इतनी बड़ी सफलता मिली। योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी भाजपा उम्मीदवारों को बधाई दी।

योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साढे तीन साल के कार्यों और उपलब्धियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के पिछले 8 महीनों के काम को निकाय चुनावों की जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर अग्रसर है, उसके साथ पूरा देश खड़ा है। यूपी सीएम ने कहा कि इस चुनाव को गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर कुछ लोग देख रहे थे तो ये नतीजे उनकी आंखें खोलने वाले हैं।